News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मारपीट की घटना में दो महिला घायल हो गई है। आपसी विवाद में डेवढ़ी गांव निवासी जीवन सिंह की पत्नी फुला देवी घायल हो गई है। जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं मुरलीपुर गांव में शत्रुघ्न साह की पुत्री संगीता कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इधर मुरलीपुर निवासी सुंदर मांझी के पुत्र अनुराग मांझी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। पीड़ित पक्षो द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मारपीट मामले में नामजद अभियुक्त चांदपुरा गांव निवासी अशोक महतो को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0 Comments