Ad Code

Responsive Advertisement

डायन कहने का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट


 

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में एक महिला को डायन कहने का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी स्व. हरदेव शर्मा की पुत्री बच्ची देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 8 नवंबर की संध्या उसकी मां रुकमीना कुंवर अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी रामेश्वर शर्मा आए और उसके मां के साथ गाली गलौज करने लगे तथा कहा कि तुम डायन हो और मेरी बेटी सिंधु कुमारी को जादू टोना से बीमार कर दी हो। इस बात का विरोध जब उसकी मां ने की तो रामेश्वर शर्मा के पुत्र अरुण शर्मा, निरंजन शर्मा, रत्नेश शर्मा, लप्पड़ थप्पड़ और लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। मारपीट से उसके मां को बचाने गया उसके भाई कृष्णा शर्मा, भतीजा सनी दयाल कुमार को भी उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया और जाते समय धमकी दिया कि तुम, तुम्हारे भाई और भतीजा को मारपीट कर बर्बाद कर देंगे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments