Ad Code

Responsive Advertisement

सर्पदंश से महिला की मौत, घर में मचा कोहराम


 News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव स्थित तख्त टोला में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई है। मृतिका उक्त गांव निवासी तारकेश्वर मिश्रा उर्फ छोटे बाबा की 35 वर्षीय पत्नी विंध्यवासनी देवी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में उक्त महिला मवेशी के लिए बेढी से भूसा निकाल रही थी इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। महिला को इस बात की जानकारी नहीं हुई और वह अपने काम में लगी हुई थी कि अचानक उसका शरीर भारी होने लगा। जिसके बाद उसने घरवालों को बताया। तब घर वाले उसको लेकर रामबाग स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे भर्ती नहीं लिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर सर्पदंश हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर ले गए। मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गई। मृतिका को तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सभी छोटे-छोटे बच्चे महिला से लिपट कर रो रहे थे। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments