Ad Code

Responsive Advertisement

निर्वाचित पंच सदस्य प्रमाण पत्र के लिए लगा रही प्रखंड कार्यालय का चक्कर


 News24Bihar:

तरैया, सारण। निर्वाचित पंच सदस्य द्वारा प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के विरुद्ध निर्वाचन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने को लेकर जिलाधिकारी सारण को शिकायत प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। प्रतिवेदन में मतगणना के 11 दिन बीत जाने के बाद भी निर्वाचन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। बताते चलें कि तरैया प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के बाद मतगणना गत 27 अक्टूबर को ही समाप्त हो चुकी है।  प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से निर्वाचित पंच सदस्या फरीदपुरा गांव की निवासी गिरिजा देवी अपने पति रामचंद्र गुप्ता के साथ विगत 10 दिनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रही है। अति पिछड़े समुदाय के मेहनतकश वर्ग से संबंध रखने वाली भागवतपुर पंचायत के फरीदपुरा गांव की निवासी वार्ड संख्या 13 से पंच पद पर निर्वाचित गिरजा देवी नियमित प्रखंड निर्वाचन कार्यालय सह प्रखंड विकास कार्यालय पर दस्तक देती हैं और प्रखंडकर्मी कल आना, बाद में आना, कह कर उस निर्वाचित पंच व उसके परिजनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगवाते रहते हैं। एक निर्वाचित महिला पंच के साथ प्रखंड निर्वाचन कार्यालय का व्यवहार सरकार के बहु प्रचारित महिला सशक्तिकरण पर कई सवाल खड़े करता है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और उसके चुने प्रतिनिधियों के प्रति प्रशासन का यह रुख पंचायती राज व्यवस्था के सशक्तिकरण के साथ-साथ कई सवाल महिला सशक्तिकरण पर प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान है।

Post a Comment

0 Comments