Ad Code

Responsive Advertisement

मढ़ौरा के पूर्व बीडीओ ने आरोप मुक्त के लिए निर्वाची पदाधिकारी को लिखा पत्र


 

News24Bihar:

मढौरा। 

पूर्व बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता को आवेदन कर नाजीर रसीद के बकाये राशि को जमा करने के आरोप से मुक्त करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, एसडीओ मढ़ौरा, नाजीर मढौरा और आरक्षी अधीक्षक को भी भेजी है । 

      पूर्व बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता को प्रखंड से भेजे गए  पत्रांक- 1441 दिनांक 13 नवम्बर 21 का जबाब सौपा है‌। कहा है कि उनके द्वारा नाजीर रसीद की राशि उपलब्ध करा दी गई है। मेसर्स कुशवाहा नर्सरी सिसवां के प्रोपराइटर सुरेश सिंह के द्वारा दिनांक 8 नवम्बर 21 को चेक संख्या संख्या-028237 के माध्यम से ढ़ाई लाख रुपये नाजीर रसीद के खाते में नाजीर मनोज कुमार सिंह के पास जमा कर दिया गया है। इसकी पुष्टि सुरेश सिंह ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कर दी गई है। उनकी पत्नी ने भी नकद एक लाख रुपये की राशि नाजीर रसीद मद में जमा करा दी गई है । जिसकी चर्चा प्रखंड से दी गई  पत्र में अंकित है । उनके द्वारा मढ़ौरा निवासी नीतु किचेन को खाना खिलाने के एवज में नगद सात लाख चालीस हजार पांच सौ अस्सी रूपया दिया गया है । इसकी पुष्टि नीतु किचेन द्वारा प्रखंड कार्यालय को बिल देकर कर दी गई है । पूर्व बीडीओ ने कहा है कि  उन्हे निलंबित कराने के लिए वित्तीय अनियमितता दर्शाने और प्राथमिकी दर्ज कराने की साजिश रची जा रही है। जिस नाजीर रसीद की राशि का बकाया बताया जा रहा है उसका राशि उन्होने जमा करा दिया है ।  अत: उन्हे नाजीर रसीद के बकाया रुपये के आरोप से मुक्त किया जाय ।

Post a Comment

0 Comments