News24Bihar:
तरैया, सारण। तरैया के मुरलीपुर- झिगना गांव के दलित बस्ती में अचानक रात्रि में आग लगने से सैकड़ों धान के बोझे व पुआल दो बेढी जलकर राख हो गई। इस अगलगी की घटना में मुरलीपुर गांव निवासी कोदई राम के सैकड़ों धान के बोझे व पुआल तथा चार पैक्ट धान व दो बेढी जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि धान की कटाई कर बथार में पीटने के लिए तथा कुछ धान पीटकर पैकेट में भर कर रखा हुआ था। जिसमें अचानक रात्रि में आग लग गई। आग की लपट देख ग्रामीणों ने शोर मचाया और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। वही सूचना पाकर स्थानीय थाने से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब मढ़ौरा से भी फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी पहुच गई। तक जाकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना में पीड़ित व्यक्ति का लगभग हजारों की सम्पत्ति जलकर राख हो गई।
0 Comments