Ad Code

Responsive Advertisement

नशा मुक्ति अभियान के तहत मढ़ौरा एसडीओ ने जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ की बैठक


 


News24Bihar:

तरैया, सारण। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक वृहद पैमाने पर बैठक की। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि जबतक सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कर्मी कंधे से कंधे मिलकर नहीं चलेंगे, तबतक शराबबंदी में सफलता नहीं मिलेगी। आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य, डीलर व अन्य कर्मी पहले अपने परिवार को नशामुक्त करेंगे।


उसके बाद वार्ड व गांव के लोगों को जागरूक करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अनुमंडल मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। कंट्रोल रूम का नम्बर सभी सरकारी कार्यालयों, आंगनबाडी केंद्र, पंचायत भवन, प्रखंड-अंचल कार्यालय तथा थाना परिसर में लिखा हुआ रहेगा। कंट्रोल रूम के नम्बर पर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी, अपने वार्ड क्षेत्र, गांव, मुहल्ले में शराब बनाने, बेचने व पीने वालों की सूचना पर देंगे। उनकी सूचना व पहचान गुप्त रखी जायेगी। सभी जनपतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों को आज से ही ठान लेना है कि अपने वार्ड, गांव, प्रखंड क्षेत्र को नशामुक्त बनाना है। 



मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, बीएओ शिवशंकर ठाकुर, एमओ राजीव कुमार, बीसीओ प्रमोद कुमार, बीईओ रत्नमाला कुमारी, सीडीपीओं अर्चना कुमारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका लवली कुमारी, पूनम कुमारी, मुखिया प्रियंका सिंह, मुकेश कुमार यादव, नन्दकिशोर साह, ओम प्रकाश राम, मुखिया प्रतिनिधि बीर बहादुर राय, हरेन्द्र सहनी, समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि व प्रखंड तथा अंचल के कर्मी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments