News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच-73 पर डेवढ़ी गांव में सड़क दुर्घटना में घायल जदयू प्रखंड अध्यक्ष के भाभी के इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर ज्वाला प्रसाद की भाभी व ताराचंद साह कि 48 वर्षीय पत्नी रेखा देवी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार गत 29 अगस्त को रेखा देवी अपने पति ताराचंद साह के साथ बाइक से मढ़ौरा से घर लौट रही थी इसी दौरान डेवढ़ी गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
0 Comments