News24Bihar:
Taraiya,Saran।
तरैयाँ प्रखंड के विभिन्न गाँवो मे छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस चार दिवसीय महाव्रत में लगभग घर घर की महिलाओं ने हिस्सा लिया। आज प्रातःकालीन भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण कर इस महापर्व का समापन किया गया।
पिछले 48घंटे से उपवास रह रही महिलाये पारण कर अन्न जल ग्रहण करेगी।
छठ महापर्व के समापन पर घर घर खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
छठ महापर्व के अवसर पर ससुराल से मायके आई क़ई बहने पहली बार छठ महापर्व कि है ।
पहली बार व्रत कि एक युवती ने अपना अनुभव साझा किया उसके 48घंटे कैसे बीत गये छठी मैया कि कृपा कुछ पता ही नहीं चला।
0 Comments