News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र तरैया गांव निवासी व गोलीकांड का नामजद आरोपी अरविंद सिंह उर्फ चिपटा को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि तरैया बाजार में प्रभात मांझी के साथ हुई गोलीबारी कांड संख्या-238/21 के नामजद आरोपी अरविंद सिंह उर्फ चिपटा घटना के बाद फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर तरैया के मंझोपुर निवासी रामेश्वर राम को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। जिसका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है।
0 Comments