राजीव,सोनिया,शबाना और आदर्श जिला प्रतियोगिता के लिए चयनित।
News24Bihar:
पानापुर (सारण)बुधवार को स्थानीय संकुल संसाधन केंद्र पानापुर मे मध निषेध विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे विभिन्न विद्यालयो के दर्जनो विद्यार्थियो ने भाग लिया।निबंध का विषय था "शराब वर्जित,बिहार हर्षित"।विद्यार्थियो ने अपने अपने बुद्धि व विवेक के अनुसार निबंध लिखा।जिसको बीआरपी,तथा शिक्षको द्वारा मुल्यांकन किया गया।मुल्यांकन के पश्चात प्रखण्ड स्तर पर हाई स्कूल से एक एक छात्र- छात्रा तथा मध्य विद्यालय से एक एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया।उच्च माध्यमिक विद्यालय-भोरहॉ के राजीव कुमार, सोनिया कुमारी,तथा मध्य विद्यालय-सतजोड़ा उर्दू के शबाना खातून और आदर्श कुमार का चयन किया गया।जिन्हे जिला स्तर पर होनेवाले प्रतियोगिता मे भाग लेना है।मौके पर बीआरपी शिवकुमार राम, कान्ता राम, रमेश सिंह, अफसर अली,राजेश कुमार उपस्थित थे।
0 Comments