News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव में रविवार को चुलाई शराब बनाने वाले कोयले की भट्ठी को तरैया पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। एएसआई प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि गवन्द्री में टीमल नट के घर कोयले के चूल्हे पर चुलाई शराब बनाया जा रहा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया तथा टीमल नट को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मंझोपुर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्लास्टिक के बोतल में देसी दारू लेकर भाग रहे संतोष उर्फ बजरंगी राम को 2 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध तरैया थाने में पीएसआई प्रवेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
0 Comments