Ad Code

Responsive Advertisement

छठ पर्व को देखते हुए जाम से निजात पाने के लिए तरैया में किया गया वन-वे


 ◆ पटना-सिवान जाने वाली बड़ी वाहन नहर के रास्ते किया गया डायवर्ट

News24Bihar:

तरैया, सारण। प्रखंड के तरैया बाजार में छठ पर्व को लेकर सड़कों पर हो रही भीड़-भार और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तरैया में प्रवेश करने वाले बड़ी वाहनों के लिए वन-वे रूट निर्धारित किया है। पटना-सिवान-मुजफ्फरपुर जाने वाली बड़ी वाहनों को नहर के रास्ते डायवर्ट कर उन्हें बाजार के बाहर बाहर निकाला जा रहा है। ताकि तरैया बाजार में भीड़ भार ना लगे और जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने तरैया रामबाग नहर पुल व तरैया मुरलीपुर नहर पुल पर पुलिस बल की तैनाती कर तरैया आने वाली सभी बड़ी वाहनों को रोककर वहीं से डायवर्ट कर नहर के रास्ते मार्केट के बाहर बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि प्रशासन के इस कदम से लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हो रही है। लेकिन तरैया में सड़कों पर अनियंत्रित ऑटो चालक व ठेला वालों द्वारा इधर-उधर ठेला व ऑटो लगा देने से अभी भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही हैं। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं थानाध्यक्ष ने राजीव रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सड़कों पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments