News2Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड के विभिन्न स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में दीपावली पर्व छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर प्रकाश पर्व का स्वागत किया। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित एडमेरिट क्लासेस एवं उसरी बाजार स्थित एसएस पब्लिक स्कूल, और पचरौड़ बाजार स्थित आकर्ष पब्लिक स्कूल, में छात्र-छात्राओं ने दीपावली की पूर्व संध्या को आकर्षक रंगोली बनाकर प्रकाश के पर्व दीपावली का स्वागत किया। प्रकाश के पर्व का स्वागत रंगोली बनाकर करने की पुरानी परंपरा रही है जो लुप्त होती जा रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगू आकर्षक रंगोली बनाकर स्वागत करना सुखद एहसास दिलाता है।
इस अवसर पर एडमेरिट क्लॉसेज के शिक्षक सोनू शर्मा, एसएस पब्लिक स्कूल के शिक्षक नीरज कुमार सिंह, मो. शहबाज, आकर्षक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विकेश सिंह, सुबोध सिंह, प्रियांशु कुमार, आदित्य कुमार, रोनी कुमारी, नीतू कुमारी समेत सहायक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी। दिवाली की पूर्व संध्या पर समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने प्रखंड वासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।
0 Comments