News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के रामपुर केशव गांव में रात्रि में एक व्यक्ति के घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट और अश्लील हरक़त करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में रामपुर केशव गांव की एक गर्भवती महिला ने रमेश सिंह, राजेश सिंह, मुकुल सिंह, अजीत कुमार सिंह, अखिलेश सिंह समेत 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्रथमिकी में कहा गया है कि रात करीब 9:30 बजे के बाद महिला अपने आँगन में बैठी थी तभी उपरोक्त सभी लोग 20 अज्ञात के साथ हाथ में डंडे और लाठी लिए हुए घर में घुसे और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मेरे पति मुझे बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मेरे कपड़े खोल कर मेरे साथ अभद्र हरक़त की कोशिश की गई। मेरे द्वारा शोरगुल किये जाने पर आसपास के लोग आए तब तक ये लोग गोदरेज तोड़कर सोने की चैन, मगलसूत्र, एक लाख से ज्यादा के गहने एवं नगद छह हजार रुपए लेकर भाग निकले। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0 Comments