Ad Code

Responsive Advertisement

मिर्जापुर में सरपंच का चुनाव होगी स्थगित, प्रखंड कार्यालय ने शुरु की एक अभ्यर्थी की मौत से बनी स्थिति


 फोटों -(फाइल ) 

News24Bihar:

मढ़ौरा । 

प्रखंड के मिर्जापुर में सरपंच पद पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित होगी । प्रखंड कार्यालय ने इसकी पहल शुरु कर दी है । मिर्जापुर से सरपंच पद से नामांकन दर्ज कराने वाली वाजिद भोरहा निवासी रविन्द्र राय की पत्नी मुरती देवी का रविवार को ईलाज के दौरान पटना में मृत्यु हो गई थी । मुरती देवी पहले से बिमार थी और पहले से उनका इलाज चल रहा था । सरपंच पद से नामांकित अभ्यर्थी की मृत्यु की सूचना प्रखंड कार्यालय को प्राप्त हुई सूचना की प्राप्ति के बाद प्रखंड कार्यालय में अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है । बता दे की मिर्जापुर से सरपंच पद पर नामांकन की प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया था । अभ्यर्थी चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अपने चुनाव अभियान में लगे थे । इसी बीच एक अभ्यर्थी मुरती देवी की मृत्यु की खबर आने के बाद चुनाव लड़ रहे अन्य अभ्यर्थियों में मायूसी छा गई है ।

Post a Comment

0 Comments