News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड के तरैया मुख्यालय के बगल में स्थित पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सारण वन प्रमंडल वन प्रक्षेत्र मसरख के अंतर्गत नवसृजित पौधशाला तरैया नर्सरी में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर कार्यरत मजदूरों का लगभग 7 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। मजदूरों के समक्ष अब भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नर्सरी में काम कर रहे मजदूर मौजी लाल भगत तथा सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत कुशेश्वर सिंह ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने के कारण उनलोगों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। जिसको लेकर मजदूरों ने पर्यावरण एवं वन विभाग सारण प्रमंडल छपरा में एक ज्ञापन दिया है। जिसमें बकाए मानदेय भुगतान की मांग की है। इस संबंध में पूछने पर सारण प्रमंडल के डीएफओ रुचि सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा आवंटन नहीं दिया गया है जिस कारण मजदूरों का मानदेय बकाया है। इधर दीपावली एवं छठ को लेकर मजदूरों का एक माह का मानदेय भुगतान किया गया था। आवंटन होते ही मजदूरों का भुगतान कर दिया जायेगा।
0 Comments