Ad Code

Responsive Advertisement

नहा खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत, व्रत धारी करेगी आज खरना

 

छठ गीत से भक्तिमय बना वातावरण

सोनपुर । कार्तिक के महीने को सारे महीने में श्रेष्ठ माना जाता है।  इस महीने में नदी में स्नान और दीपदान करने का विशेष महत्व बताया जाता है । कार्तिक महीने में सूरज दक्षिणायन होते हैं ऐसा कहा जाता है कि इस समय सूर्य से निरोग किरण निकलती है इसका लाभ वर्ती को बेहतर स्वास्थ्य के रूप में मिलता है।  यह व्रत महिला और पुरुष दोनों करते हैं । बिहार के प्रसिद्ध सबसे कठोर व्रत चार दिवसीय छठ पर्व जो एक से बढ़कर एक आध्यात्मिक छठ गीतों से उत्प्रोत वातावरण में शुक्रवार को भगवान भास्कर की आराधना कर महापर्व छठ नहा खाय अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ । 


जहां साक्षात देव सूर्य से मनोकामनाएं और उनके प्रति आभार जताने के लिए  समस्त समर्पण का पर्व छठ का समापन सोमवार को हो जाएगा । शुक्रवार को व्रत रखने वाले उपासकों ने पूरी पवित्रता के साथ पहलेजा घाट दक्षिण वाहिनी गंगा नदी, सोनपुर के नारायणी नदी ,सबलपुर कुमार घाट सहित अन्य विभिन्न नदियों एवं जलाशयों में व्रतधारी ने स्नान कर उगते सूरज को जल अर्पण करती हुई विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर व्रतियों ने सामवेद रूप से गीत गाते हुए वे अपने घर में लौटकर आरवा चावल, चने की दाल ,लौकी के बने सब्जी बनाकर  सभी व्रतधारी महिलाएं व पुरुष उसे प्रसाद को घर की देवी- देवताओं को सुमिरन और नमन करके ग्रहण किया इतना ही नहीं नहा खाय का प्रसाद घर के सदस्यों के अलावा आसपास के घरों में भी बांटा गया । उसके अगले दिन शनिवार की दिन खरना का प्रसाद के रूप में गेहूं की रोटी और गुड़ के बने खीर और केला का सेवन करेंगे जबकि रविवार को व्रती पूरे दिन उपवास रहकर संध्याकालीन चलगामी सूर्य को अर्धन करेगी और संध्याकाल में सभी महिलाएं छठ गीत गाते हुए घर में सुख शांति व परिवार के लोगो को निरोगी काया रहने की प्रार्थना आराध्य देव सूर्य से करेगी वही दूसरे दिन सोमवार को उदयमान सूरज को अर्ध अर्पित करने के बाद महाप्रसाद ग्रहण व्रतधारी व्रत को समापन करेगी ।


इस चार दिवसीय छत पर वी में उपयोग होने वाले पूजन सामग्री की खरीदारी शुक्रवार के दिन व्रतधारी के परिवार के सदस्य सोनपुर के गोला बाजार, रजिस्ट्री बाजार ,सबलपुर बाजार ,नया गांव बाजार ,परमानंदपुर बाजार कसमर बाजार सहित नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में  खुले हुए दुकानों पर भी छठ पूजन सामग्री की खरीदारों शुरू हो गयी है । दुकानदारों के सामानों की बिक्री खूब होने से उनके चेहरे पर चमक खून दिख रही है।  वहीं दुकानदारों ने बताया कि पानी वाले नारियल, हल्दी, बड़ा नींबू गागल ,पानी फल,मौसमी फल, अनारस ,ऋतुफल  बिकना शुरू हो गया है । छठ पूजा के लेकर विशेष रूप से  बाँस के बने सहित अन्य पूजन सामग्री की बिक्री में तेजी आई है।  पिछले वर्ष के अनुसार इस बार सभी सामानों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाने के कारण लोग अपने समर्थ के अनुसार से सामान खरीद रहे हैं।  इस वर्ष छठ पर्व को लेकर टोकरी ₹200 से लेकर ₹400 की बिक्री हो रही है जबकि सूप डेढ़ सौ रुपए से लेकर ₹200 में बिक रहे हैं आम की लकड़ी 20 से ₹40 प्रति किलो बिक रहे हैं।  केला की बात करें तो इस बार केले के दाम 200 से लेकर ₹600 तक की    घउर बिक रहे हैं  । 30 से लेकर 50 रुपये दर्जन केला जबकि सेव का भाव ₹80 से लेकर के ₹200 तक के हैं । ईख 20-50 रुपये पीस ,नारियल 50 से 80 रुपये तक के बिक्री हो रही हैं जबकि अन्य सामान के दामों मे वृद्धि होने के कारण व्रतधारी के परिजन इस चार दिवसीय छठ पर्व को संपन्न करने के लिए व्रत के उपयोग होने वाले सामग्री खरीद कर एकत्रित करने में लगे हुए है । आस्था और विश्वास के साथ धर्म के आगे महंगाई पीछे छोड़ दिया है । छठ पूजन सामग्री से लेकर कपड़े की दुकानों में भी भीड़ लगी हुई है वही प्रदेश में रहने वाले परदेसी छठ पर्व को लेकर अपने घर वापस लौट रहे हैं जहां घर लौटते ही घर के सदस्यों में खुशी व उमंग देखी जा रही है । इस चार दिवसीय छठ पर्व के नहा खाय से शुरू होते हैं पूरा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के टोले- मोहल्ले में भी भक्ति गीत छठी मैया की शुरू हो गई है जिसके कारण पूरा वातावरण भक्तिमय  बना हुआ है।

मुखिया ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का किया वितरण

एमजीटी संस्थान में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

विधायक ने एक साथ कई छठ-घाट, पीसीसी सड़क व चबूतरा का किया उद्घाटन

बकाया मजदूरी को लेकर निर्माणाधीन रेफरल अस्पताल का काम रोक मजदूरों ने किया हंगामा

गंगा महाआरती के गवाह बने हजारों श्रद्धालु ।

शादी होती है तो पुरुष रोज रात में... CM नीतीश कुमार ने विधानसभा में ये क्या बोल डाला?....

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

तरैया के प्रवासी मजदूर की असम में मौत, शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद


तरैया।               पानापुर।          सारण।    Crime

Politics

Post a Comment

0 Comments