Ad Code

Responsive Advertisement

एमजीटी संस्थान में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

 


तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों मंगलवार में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। बतादें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों के बहुत प्यार करते थे तथा उनके जन्मदिवस को यादगार के रूप में मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे आज भी चाचा नेहरू के नाम से ही उन्हें पुकारते हैं। इसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों के साथ काफी घुलमिल कर रहते थे और वे बच्चों से काफी प्रेम करते थे।  नेहरू जी को बच्चों से काफी स्नेह और लगाव था। उन्होंने कहा था कि बच्चे देश के भविष्य है उन्हें सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। नेहरू जी कहा करते थे कि बच्चों को सही शिक्षा मिले, पोषण मिले, उन्हें एक अच्छा बचपन मिले और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के मौके मिलना चाहिए। इसी बीच एमजीटी कोचिंग संस्थान नेवारी और तरैया ब्रांच एवं अंकित किंडर गार्डन नेवारी बाजार में बाल दिवस के मौके पर बच्चो ने कविता लेखन, निबन्ध लेखन, पेंटिंग, कविता सुनना, भाषण सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित किए गए जिसमे बच्चे ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। जिसे देखकर शिक्षक से लेकर बच्चे के अभिवावकों भी उनकी किये गए प्रदर्शनों को वाहवाही किये। इस दौरान एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन ने अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब थे दिन बचपन के" वो थे बहुत सुहाने पल" उदासी से ना था नाता, गुस्सा तो कभी न था आता, बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। उनकी बेहतरी, शिक्षा और खुशहाल जीवन के लिए हमें साथ मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। मौके पर सुभाष कुमार दूरदर्शी, एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन, शिक्षक अमित कुमार सिंह, अशोक कुमार, बंगाली सर, सलमान खान, समेत अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

विधायक ने एक साथ कई छठ-घाट, पीसीसी सड़क व चबूतरा का किया उद्घाटन

बकाया मजदूरी को लेकर निर्माणाधीन रेफरल अस्पताल का काम रोक मजदूरों ने किया हंगामा

गंगा महाआरती के गवाह बने हजारों श्रद्धालु ।

शादी होती है तो पुरुष रोज रात में... CM नीतीश कुमार ने विधानसभा में ये क्या बोल डाला?....

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

तरैया के प्रवासी मजदूर की असम में मौत, शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

पांच करोड़ों की लागत से बनने वाले चार ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

तरैया की बेटी नेहा गुप्ता के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनने पर बधाईयों का लगा ताता


तरैया।               पानापुर।          सारण।    Crime

Politics


Post a Comment

0 Comments