Ad Code

Responsive Advertisement

सारण के धरोहर थे देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद: मंत्री जितेंद्र राय


 मंचासीन अतिथि एवं स्मारक स्थल पर खड़े अतिथिगण एवं अन्य

◆राजेन्द्र महाविद्यालय में समारोहपूर्वक मनाई गई राजेन्द्र प्रसाद की 139 वीं जयंती

◆राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर महाविद्यालय में स्थापित होगा अध्ययन कक्ष: प्राचार्य


छपरा ग्रामीण।

देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 139 वीं जयंती राजेन्द्र महाविद्यालय के प्रांगण में समारोहपूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्यअतिथि के रूप में कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने किया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राय ने कहा कि राजेन्द्र बाबू देश-प्रदेश सहित सारण के गौरव थे। एक छोटे से गाँव से चलकर उन्होंने देश के सर्वोच्य शिखर तक कदम रखा। आज के युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। देश व समाज के बेहतरी करने हेतु गाँव से चलकर कर भी बड़ा किया जा सकता है। मंत्री ने महाविद्यालय के प्राचार्य की माँग पर एनसीसी के छात्रों की समस्या का समाधान शीघ्र ही सरकारी स्तर से कराने की बात कहीं। इसके पूर्व महाविद्यालय की पत्रिका का लोकार्पण आगत अतिथियों द्वारा किया गया। वहीं महाविद्यालय के हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों की पत्रकारिता का लोकार्पण किया गया। 

जेपीविवि के कुलपति प्रो केसी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजेन्द्र बाबू का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय रहा है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से उनका गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि वे कोर्ट में जाकर इस महाविद्यालय के संपूर्ण विकास हेतु भवन निर्माण का कार्य कराने हेतु अपील किया था। अब उसका निर्णय महाविद्यालय के पक्ष में हुआ है। सरकार अब शीघ्र ही महाविद्यालय के भवनों का निर्माण कार्य कराएगी। इसके पूर्व महाविद्यालय परिसर में स्थापित राजेन्द्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर कुलपति, मंत्री, पूर्व मंत्री सहित अन्य ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जयंती समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद दिल्ली व पटना के पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र सिन्हा ने राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। पटना विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के पूर्व आचार्य एवं राजेन्द्र प्रसाद के परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रो ज्योति वर्मा ने राजेन्द्र प्रसाद के जीवन परिचय एवं आदर्शो को विस्तृत रूप से बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ सरोज कुमार वर्मा ने घोषणा किया उनके पिता प्रो बिपिन बिहारी श्रीवास्तव के याद में प्रति वर्ष उनके नाम पर स्मृति सम्मान दिया जाएगा। यह पुरस्कार महाविद्यालय के वाणिज्य स्नातक एवं पीजी टॉपर छात्र को दिया जाएगा। मंच पर मंत्री जितेंद्र कुमार राय, डॉ महाचंद्र सिंह, कुलपति डॉ केसी सिन्हा, कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार, एसडीओ संजय राय,शिक्षक प्रतिनिधि प्रशांत कुमार सिंह सहित अन्य थे। मंच संचालन प्रो इकबाल ने किया। इस मौके पर डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ लालबाबू यादव, डॉ एच के वर्मा, डॉ सीपी यादव, सीसीडीसी प्रो हरिश्चन्द्र,प्रॉक्टर डॉ विधानचंद्र भारती आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments