Ad Code

Responsive Advertisement

लूट कांड मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई पिकअप बरामद

 



तरैया, (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर देवरिया गांव स्थित चंद्रकांत पेट्रोल पंप के पास से गतदिनों दो अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटे गए सामान लदे पिकअप वैन मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस लूट कांड में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि लूटी गई पिकअप वैन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। मामले की जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि गतदिनों तरैया थाना अंतर्गत देवरिया पेट्रोल पंप के पास से दो अज्ञात अपराधियों द्वारा सामान लदे पिकअप वैन लूट लेने की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में तरैया थाना कांड संख्या-414/23 दर्ज कर कांड का अनुसंधान किया जा रहा था। इसी दौरान तरैया पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त एक अपराधी पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी राजाराम राय के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है, एवं गिरफ्तार अपराधी के निशान देही के आधार पर लूटी गई पिकअप को भी आरा जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही हैं।


Post a Comment

0 Comments