Ad Code

Responsive Advertisement

इंडियन पब्लिक स्कूल में लगा विज्ञान प्रदर्शनी

 

◆ चयनित छात्र छात्राओं को किया गया सम्मनित

तरैया, (सारण)। प्रखंड के पचरौड़ बाजार पर अवस्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगा। विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप बनाकर अपने कला के माध्यम से एक से बढ़कर एक तकनीक, उपकरण बनाये थे। निदेशक सलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों तथा आगंतुकों को विभिन्नु उपकरणों, युक्तियों तथा तकनीकियों से परिचित होने का अवसर प्राप्ता होता है। 

यह प्रयास छात्रों तथा अध्यािपकों को समाज तथा पर्यावरण की विभिन्न समस्यागओं से संबद्ध वैज्ञानिक विचारों का सृजन करने में भी सहायक होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में रूपेश, सेराज, स्वराज, मनु, अमृता व रितिका का ग्रुप द्वारा बनाया गया चन्द्रयान 3 मॉडल को प्रथम स्थान, समीर, काजल, आदित्य, आदिल व तौसीफ ग्रुप द्वारा बनाया गया अर्थक्विक अलार्म मॉडल को द्वितीय स्थान तथा अजय, आशिफ, टिंकू, अमित व अंशु ग्रुप द्वारा ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट मॉडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चयनित छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका समेत कई गनमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments