तरैया, (सारण)। प्रखंड के उसरी बाजार स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों को अलग-अलग गेम के लिए चार हाउस बनाकर रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, एवं एलों हाउस, बनाकर टीम गठित किया गया। जिसमें ब्लू हाउस की टीम ने क्रिकेट कप में विजेता रही, तो ग्रीन हाउस कबड्डी तथा बैटमिंटन एवं खोखों खेल में एलों हाउस विजेता रही। खेल के दौरान सभी टीमों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। खेल को देखने के लिए काफी अधिक संख्या में दर्शक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। वहीं प्रतियोगिता में सफल हुए चारों हाउस टीम के प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिंह व अन्य अतिथि शिक्षकों ने शिल्ड कप, मेडल व टेबल एलार्म घड़ी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक चंद्रभूषण तिवारी, राजेश सिंह, अमित कुमार सिंह, विकाश सिंह, रंजीत तिवारी, अरमान अंसारी, दिलनवाज अंसारी उर्फ लालू प्रसाद, रंजीत पंडित, सोनू कुमार, सचिन कुमार, इशरत मैडम, रीना मैडम, प्रिय मैडम, नूरजहां मैडम, शैयामा मिस, रिया मिस, प्रियंका मिस, सुहानी मिस, निभा मिस, समेत अन्य शिक्षक व अतिथि उपस्थित थे।
0 Comments