Ad Code

Responsive Advertisement

दोस्त से मिलने जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर पीटा, गंभीर स्थिति में पटना रेफर


 तरैया, (सारण)। थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में अपने दोस्त से मिलने गए एक युवक को रास्ते में घेरकर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जख्मी युवक के पिता सरेया रत्नाकर गांव निवासी राधेश्याम शर्मा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी चंदन कुमार को आरोपित किया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना हैं कि संध्या समय उनका लड़का अमन कुमार शर्मा रसीदपुर गांव में अपने दोस्त से मिलने गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी युवक ने रास्ते में उसे घेर लिया और मारपीट करने लगा। इस दौरान आरोपी युवक ने चाकू से वार कर उनके पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा उसका मोबाइल छीन लिया। स्थानीय लोगों ने जख्मी अवस्था में उनके पुत्र को उठाकर रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर पुलिस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments