तरैया,(सारण) प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत में ग्राम कचहरी के सरपंच पद पर उपचुनाव के लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो संध्या 5 बजे तक कुल 56.72 प्रतिशत शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हो गया। पंचायत के कुल 11 बूथों पर कुल 7438 मतदाताओं की संख्या निर्धारित थी जिसमें संध्या 5 बजे तक कुल 56.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच पद पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जिला एवं स्थानीय प्रशासन काफी सक्रिय दिखी। मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने विधि व्यवस्था पहले से ही पूर्ण कर ली थी। वही मतदान कार्य का निरीक्षण करने पहुची मढ़ौरा एसडीओं डॉक्टर प्रेरणा सिंह ने बताया की कुल 11 बुथों पर शांतिपूर्ण से मतदान चल रहा हैं। वहीं शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए हर बूथ पर पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं जिले से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी मतदान कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।
मतदाताओं से आग्रह किया गया हैं कि वे निर्भक होकर अपना मतदान करें। वहीं पंचायत में सरपंच पद पर हो रहे उपचुनाव को लेकर स्थानीय लोगों को कहना था कि इस बार ग्राम कचहरी का मामला पंचायत में ही सीमट कर रह जाए। कोर्ट कचहरी का चक्कर न लगाना पड़े और पंचायत में शांति बहाल हो, इस बार इसी को लेकर पुरुष एवं महिला मतदाता सुबह से ही कतार बध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखें। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार अपने दलबल के साथ मुस्तैद दिखे, जबकि तरैया बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, सीओं अंकु गुप्ता, आरओ गोपाल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए।


0 Comments