तरैया,(सारण) थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित नंबर-वन एटीएम मशीन से गुरुवार की सुबह में एटीएम से पैसा चोरी करने के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया और उसके बाद जमकर उनदोनों की धुनाई कर दी। बाद कुछ स्थानीय बुद्धिजीवी व्यक्तियों ने पुलिस को सूचना दी एवं दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह में एक कार से चार सिरफिरे युवक पचरौड़ बाजार पहुचे और वहां मौजूद नम्बर-वन एटीएम में दो युवक पहले एटीएम कक्ष के अंदर प्रवेश किए और उसके बाद 12 से 15 एटीएम कार्ड से वे लोग पैसा निकालने लगे। तबतक एका-एक एटीएम का सायरन बजने लगा, उसके बाद वहां मौजूद एटीएम गार्ड को कंट्रोल रूम से सूचना मिली तो वह एटीएम का शटर गिराने लगा। तबतक दोनों युवक गार्ड से हथा-पाई करने लगे। तबतक गार्ड द्वारा शोर मचाने पर इस घटना को देख रहे स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर दोनों युवकों को पकड़ लिया और एटीएम से पैसा चोरी के आरोप में जमकर उनकी धुनाई कर दी। पकड़े गए युवक के पास से 12 से 15 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है, और एटीएम मशीन से निकाली गई कैश रुपया भी बरामद हुआ है। वहीं अपने साथियों को पिटता देख दो अन्य युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए। वही पकड़े गए सिरफिरे युवकों स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। सामाचार प्रेषण तक फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ एवं मामले की छानबीन कर रही थी।
0 Comments