तरैया, (सारण)। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती के अवसर पर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने प्रसूता व नवजात बच्चों के बीच वस्त्र व फलों का वितरण किया। तरैया प्रखंड के रेफरल अस्पताल के प्रसूति विभाग में सोमवार को विधायक जनक सिंह ने पहुचकर 25 दिसम्बर को महान रत्नों की जयंती पर जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के बीच वस्त्र व प्रसूताओं के बीच फलों का वितरण किया।
इस दौरान विधायक ने नवजात बच्चों को जन्मदिन की अशेष शुभकामना दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं आगें चलकर यही देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं देश सेवा समर्पित ऑफिसर बनेंगे। विधायक ने नवजातों के परिजनों से उनके अच्छे परिवरिश व देखभाल की अपील की। मौके पर भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, पूर्व सरपंच उपेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments