तरैया, (सारण)। प्रखंड के गवन्द्री गांव में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के साथ कार्यकर्ता घर घर घूमकर अक्षत बांटे। इस यात्रा में दर्जनों ग्रामीण सम्मिलित होकर गांव के प्रत्येक घर में पूजित अक्षत का वितरण किये। इस दौरान लोगों से आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घर व मंदिरों में दीपोत्सव मनाएं। इसके साथ ही सभी ग्रामीणों द्वारा कलश को लेकर लोगों को जागृत किया गया। बता दें यह अक्षत जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या द्वारा प्रत्येक पंचायत में भेजा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक कुमार सिंह अमीन, अनूप कुमार, सुरेश प्रसाद गुप्ता, गौतम कुमार दास, भोला साह समेत अन्य लोग शामिल हुए।


0 Comments