Ad Code

Responsive Advertisement

लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 


तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के रामबाग नहर पुल के समीप से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी अभिजीत कुमार, तरैया गांव निवासी चंदन कुमार शर्मा, एवं खराटी गांव निवासी अरुण कुमार मांझी, शामिल है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तरैया रामबाग नहर पुल के समीप कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना सत्यापन के बाद पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधी कार से उतर कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस बल द्वारा पीछा कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक कट्टर मशीन, एक गैलेंडर मशीन, एक कंप्यूटर कांटा, दो मोबाइल और अपराधियों द्वारा छोड़ कर भागे की एक लाल रंग की कार पुलिस ने बरामद किया है। इधर पुलिस मामले में तीन नामजद समेत पांच अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधियों को छपरा जेल भेज दी है।

Post a Comment

0 Comments