Ad Code

Responsive Advertisement

धूमधाम से मना न्यू एसएस पब्लिक स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव


◆ सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बिखेरा जलवा 

तरैया (सारण)। प्रखंड के उसरी चांदपुरा गांव स्थित न्यू एसएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दसवां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपना जलवा बिखेरा। नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के निर्देशक मकरध्वज प्रसाद ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं तथा अभिभावकों से मिलने जुलने का एक अवसर प्राप्त होता है।


मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन सारण के अध्यक्ष सीमा सिंह, सीपीएस ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र सिंह, पवन कुमार शर्मा, न्यू एसएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल आनंद कुमार सिंह, एकाउंटेंट प्रीतम कुमार सिंह, शिक्षक प्रमोद कुमार यादव, विनय कुमार, संजय कुमार, राकेश तिवारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, मोमु सिंह, रेनू कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी समेत कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र विवेक कुमार, रंजन कुमार, अनूप कुमार, हैप्पी कुमार, रोहित कुमार, अमन कुमार, सत्यम कुमार, आरिफ, विशाल, संदीप, रोहित, रविरंजन, अनमोल, हिमांशु, अमन सिंह समेत सैकड़ों छात्र छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे। अध्यक्षता न्यू एसएस पब्लिक स्कूल के निर्देशक मकरध्वज प्रसाद ने किया, जबकि मंच संचालन प्रिंसिपल आनंद सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगों को तथा कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।



Post a Comment

0 Comments