आज शीतलपुर गाँव में बाबा शीतलेश्वरनाथ मंदिर के आँगन में मंदिर के पुजारी श्री नगनारायण तिवारी ने अयोध्या धाम से आये
पवित्र अक्षत से बाबा शीतलेश्वरनाथ का पूजन किया और समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से इस पवित्र अक्षत चावल का घर घर वितरण किया गया और लोगो से 22जनवरी को
घर घर में श्रीराम ज्योति जलाने और दीपावली मनाने आग्रह किया।
साथ ही पुजारी श्री तिवारी ने
संपूर्ण गाँववासियो को बाबा शीतलेश्वरनाथ मंदिर मे कल होने वाले भजन कीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में आने का निमंत्रण भी दिया।
इस पवित्र अक्षत वितरण यात्रा में
सभी आयुवर्ग के लोगो ने बढ़चढ़
हिस्सा लिया।
इस अक्षत यात्रा में लग रहे जय श्रीराम के कारण से पूरा वातावरण राममय हो गया।
इस शोभा यात्रा में मंदिर कमिटी के सचिव सूर्येश प्रसाद निर्मल बलराम कुमार आदित्य कु सोनू कु और समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रहे।


0 Comments