Ad Code

Responsive Advertisement

शीतलपुर गाँव में बाबा शीतलेश्वरनाथ मंदिर के आँगन में मंदिर के पुजारी श्री नगनारायण तिवारी ने अयोध्या धाम से आये

 

आज शीतलपुर गाँव में बाबा शीतलेश्वरनाथ मंदिर के आँगन में मंदिर के पुजारी श्री नगनारायण तिवारी ने अयोध्या धाम से आये

पवित्र अक्षत से बाबा शीतलेश्वरनाथ का पूजन किया और समस्त ग्रामीण जनता के सहयोग से इस  पवित्र अक्षत चावल का घर घर वितरण किया गया और लोगो से 22जनवरी को 

घर घर में श्रीराम ज्योति जलाने और दीपावली मनाने आग्रह किया। 

साथ ही पुजारी श्री तिवारी ने 

संपूर्ण गाँववासियो को बाबा शीतलेश्वरनाथ मंदिर मे कल होने वाले भजन कीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में आने का निमंत्रण भी दिया। 

इस पवित्र अक्षत वितरण यात्रा में 

सभी आयुवर्ग के लोगो ने बढ़चढ़

हिस्सा लिया। 



इस अक्षत यात्रा में लग रहे जय श्रीराम के कारण से पूरा वातावरण राममय हो गया।

इस शोभा यात्रा में मंदिर कमिटी के सचिव सूर्येश प्रसाद निर्मल बलराम कुमार आदित्य कु सोनू कु और समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments