तरैया, (सारण): बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर एवं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर तरैया के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह, और युवा उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के उपमुख्यमंत्री बनने पर बिहार में युवाओं को और मजबूती मिलेगी। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी का इजहार करते हुए सबकों मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही कहा की अब बिहार में विकास ही विकास होगी, काम की रफ्तार और बढ़ेगी साथी जंगल राज का सफाया मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कर दिया है। मौके पर शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, कौशल सिंह, रामाधार सिंह, राजीव कुमार, सोहन ठाकुर, रमेश महतो, कौशल कुमार, बंगाली काका, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

0 Comments