◆ मंझोपुर और पचरौड़ के बीच फाइनल मैच में पचरौड़ की टीम पांच रनों से पराजित
तरैया, (सारण)। प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित कीड़ा मैदान में मंगलवार को ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब मंझोपुर द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पचरौड़ बनाम मंझोपुर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पचरौड़ की टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान मंझोपुर की टीम ने 12 ओवर में कल 160 रन बनाएं, जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी पचरौड़ की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बन पाई, और इस प्रकार पचरौड़ की टीम पांच रनों से पराजित हो गई। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज मंझोपुर टीम के रॉबिन मैक्सवेल को दिया गया।
मैच का उद्घाटन भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र कुमार पप्पू, नारायणपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह, भटगाई पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश राम, बीडीसी प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार राम, नारायणपुर के पूर्व बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं सारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष व भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह और भाजपा नेता धीरज सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को कप प्रदान किया। मौके पर आयोजनकर्ता पिंटू कुमार सिंह, चंदन कुमार, शौकत अली, प्रीति सिंह, रोबिन सिंह, राणा सिंह, विक्की सिंह, हरेराम कुमार, मुन्ना कुमार, सुमित कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार, समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थितथे।



0 Comments