◆ विधायक ने आरसीसी पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
तरैया, (सारण)। प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआ मही नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य अब प्रारंभ हो गया है। करीब ढ़ाई करोड रुपए की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का बिहार विधानसभा के विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने रविवार को पूजा-अर्चना कर विधिवत शिलान्यास किया। इसके साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना (नाबार्ड) अन्तर्गत शाहनेवाजपुर से राजधानी गांव को जाने वाली मुख्य पथ में भलुआ मही नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि उक्त पुल से ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रक जाने के दौरान क्षतिग्रस्त होकर धरसाही हो गया था। पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से ही इसके निर्माण के लिए काफी प्रयास के बाद इस पुल के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। उक्त पुल के निर्माण हो जाने से भलुआ, शंकरडीह, चंचलिया, राजधानी, समेत अन्य गांव में आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। करीब ढाई करोड रुपए की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण कार्य तीन माह के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य है। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा गुड्डू सिंह कुशवाहा, प्रोफेसर अनिल सिंह, स्थानीय मुखिया नंदकिशोर साह, शिक्षक रणजीत सिंह, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व सरपंच उपेंद्र सिंह, युवा नेता पियूष रंजन, शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


0 Comments