Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, विपक्षी बीडीसी सदस्य प्रदर्शन पर बैठे


 तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर क्षेत्र में चर्चा जोर-शोर पर थी। लगभग एक माह से पक्ष और विपक्ष जोड़ आजमाइस में लगे हुए थे दोनों पक्ष प्रमुख पद के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। इसी दौरान प्रखंड सभागार में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बीडीसी की विशेष बैठक बुलाई गई थी।


बैठक में कुल 18 बीडीसी सदस्यों में से मात्र नौ ही सदन में उपस्थित हुए। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव को चुनावीय पर्यवेक्षक ने खारिज कर दिया। जिससे प्रमुख प्रीति कुमारी की कुर्सी बरकरार रह गई।


सदन में प्रमुख पद की दावेदार अनु कुमारी अपने पक्ष में उपप्रमुख प्रमिला देवी, बीडीसी अनुपमा सिंह, काजल सिंह, अनिता देवी, अरुण कुमार सिंह, चंदा सिंह, माधुरी सिंह, विजय पासवान, के साथ सदन में पहुंची। सदन में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज की बात सुनकर सदन में ही नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोधी दल के बीडीसी सदस्य घरने पर बैठ गए। नाराज बीडीसी सदस्यों का आरोप हैं कि जब सदन में नौ बीडीसी सदन में उपस्थित थे और उपप्रमुख का एक अतिरिक्त मत लेकर कुल दस का समर्थन प्राप्त है। इसके बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से अविश्वास प्रस्ताव को खारिज़ कर दिया गया।


नाराज बीडीसी सदस्य अपने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पर धरने पर बैठकर आक्रोश जता रहे थे। मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व एसआइ असदुल इस्लाम अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से तैनात थे। मौके पर एडीएम विधि व्यवस्था सारण सह पर्यवेक्षक नीरज कुमार दास, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व अंचल आरओ गोपाल कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments