तरैया, (सारण)। थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि में अलाव की चिंगारी से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे गए सभी कीमती सामान जलकर नष्ट हो गई। अग्निपीड़ित चंचलिया गांव निवासी रामचन्द्र भगत बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार रात्रि में अत्यधिक ठंड होने के कारण गृहस्वामी ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए हुए थे और रात्रि में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाने के बाद अलाव को बुझाकर सोने के लिए चले गए। इसी दौरान रात्रि करीब 02:40 बजे अलाव के चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया और धीरे-धीरे झोपड़ीनुमा घर जलने लगी। जब उस झोपड़ी में सोए हुए गृहस्वामियों को गर्मी महसूस हुआ और वे लोग जगे तो देखे की आग की लपक तेज हो गई हैं।
जिसके बाद गृहस्वामियों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग दौर कर आए तबतक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था। जिससे झोपड़ीनुमा घर में रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज, पलंग, चौकी, एक बाइक, समेत अन्य संपत्ति जलकर नष्ट हो गई थी। इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी को लाखों रुपये क्षति हुई हैं। इस सम्बंध में पीड़ित गृहस्वामी ने एक लिखित आवेदन तरैया सीओं, थानाध्यक्ष को दिया हैं। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे मुखिया नन्दकिशोर साह, उप मुखिया संजीव कुमार सिंह, डीलर धर्मेंद्र यादव ने समेत अन्य व्यक्तियों ने तरैया सीओं से पीड़ित गृहस्वामी को मुआवजे देने की मांग की हैं।



0 Comments