Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में जन सुराज के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 

◆ जिलाध्यक्ष व मुख्य प्रवक्ता समेत अन्य गणमान्यों ने फीता काटकर किया उद्घाटन


तरैया, (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित भगवती स्थान के समीप रविवार को जन सुराज कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय वरिष्ठ नागरिक श्याम बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष राम पुकार मेहता, जिला अभियान समिति के संयोजक मुन्ना भवानी, जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, अनुमंडल अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। इसके पूर्व जन सुराज के स्थानीय सदस्यों ने अपने अतिथियों का फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने बिहार की दशा और दिशा को लेकर चर्चा की तथा जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की सोच और उद्देश्यों की बात रखते हुए बिहार में बदलाव के लिए प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सभी को एकजुट होने का आह्वान किया। 

मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव, अनुमंडल अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, महिला अनुमंडल अध्यक्ष पुष्पा सिंह, युवा अनुमंडल अध्यक्ष इंजीनियर कुमार शिवम, विनोद मांझी, खुर्शीद नैयर, प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह उर्फ बबुआ, पूर्व बीडीसी सदस्य भोला खान, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामपुकार मेहता ने किया, जबकि संचालन जन सुराज के सभापति हर्ष नारायण सिंह रमन ने किया।

Post a Comment

0 Comments