Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन कार्य सम्पन्न


  रसीदपुर शांति एकता समिति के सदस्य मूर्ति विसर्जन में हुए शामिल


तरैया, (सारण)। प्रखंड के विभिन्न गांव व शैक्षणिक संस्थानों पर रखे गए मां सरस्वती की प्रतिमा का शुक्रवार को विधिवत पूर्णाहुति कर मूर्ति विसर्जन किया गया। प्रखंड के तरैया, पोखरेड़ा, चैनपुर, बगही हरखपुर, अरदेवा, पचभिण्डा, शाहनेवाजपुर, मुरलीपुर, भागवतपुर, नेवारी, डेवढ़ी, समेत अन्य गांवों व मोहल्ले में मठ-मंदिर व शैक्षणिक संस्थानों पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की गई थी। जहां शुक्रवार को विभिन्न गांव से नवयुवक की टीम ने शांतिपूर्ण तरीके से क्षेत्र के नदी व पोखरो में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन किए। वहीं पचरौड़ पंचायत के रसीदपुर गांव में शांति एकता समिति के सदस्यों ने मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए एवं नमन आंखों से मां सरस्वती को विदा किया। मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद डॉ अब्दुल्ला खान, सुरेंद्र सिंह, मोख्तार सिंह, कौशल मियां, कमल साह, सलाउद्दीन अंसारी, नरेश कुमार, मुन्ना मियां, विजेंद्र मांझी, रेयाजुद्दीन अंसारी, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments