शेख हसीना ने पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री उपहार के तौर पर 2600 किलो आम भेजे हैं.
नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री Shekh Hasina ने प्रधानमंत्री Narendra Modi ji और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्रीMamta Banerji के लिए 2600 किलो आम उपहार के तौर पर भेजे हैं. बांग्लादेश की मीडिया ने इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश मिलनसार पड़ोसी रहे हैं. भारत हमेशा बांग्लादेश की मदद के लिए खड़ा रहा है
Advertisement:
मार्च में PM Modi बांग्लादेश गए थे. कोरोना काल में ये उनकी पहली विदेश यात्रा थी. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेशी पीएम को 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज भेंट में दी थी.
ममता बनर्जी को देती रही हैं उपहार
वहीं, साल 2013 में जब शेख हसीना भारत के दौरे पर आई थीं तब वो ममता बनर्जी के लिए कई उपहार लेकर आई थीं, जिसमें से एक हिलसा मछली थी. इतना ही नहीं जब साल 2013 में प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश गए थे तो उनके लिए पांच तरह का Dish तैयार किया गया था, जिसमें हिलसा मछली को शामिल किया गया था. साल 2016 में जब Mamta Banarji ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब शेख हसीना ने उनके लिए हिलसा मछली बतौर गिफ्ट भेजी थी.


0 Comments