Ad Code

Responsive Advertisement

राँची में Weekend Lockdown: कोरोना की चैन तोड़ने में जुटे लोग आज सम्पूर्ण lockdown. सड़को में पसरा सन्नाटा

चौक-चौराहे पर जांच में जुटी पुलिस बेवजह घर से निकलने पर पूछताछ कर रही है पुलिस


रांची: कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा सप्ताह 8 जुलाई तक बढ़ा दिया है। साथ ही शनिवार रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। रविवार को सुबह से ही लॉकडउन का असर राजधानी रांची में दिखने लगा। आम दिनों में नागा बाबा खटाल, लालपुर सब्जी मंडी, डोरंडा सब्जी मंडी और अन्य स्थानों पर लगने वाली फल की दुकान और सब्जी की दुकाने बंद हो गई है।  मुख्य सड़कों के साथ गली मोहल्लों की दुकानों के भी शटरडॉउन रहे ।

अग्रसर न्यूज

चॉक चौराहों पर पसरा सन्नाटा:

चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस वाहन सवारों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछ रही है। वैध कारण नहीं बताने वाले को वापस घर भेज रही है । शहर के साथ रांची से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है।

अग्रसर न्यूज

दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है:
दूसरे राज्य से आने वाली वाहनों की भी जांच की जा रही है ।रांची डीसी रवि रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है हर आदमी कोविड-19 के नियमों का पालन करेगा तब जाकर ही इस संक्रमण की चेन पूरी तरह से टूटेगी।

Post a Comment

0 Comments