Corona Update
छपरा : जिले में वैश्विक महामारी Corona संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये जा रहे हैं।
अग्रसर न्यूज
कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की सूची कोविन पोर्टल से प्राप्त कर लाभार्थियों के उत्प्रेरण के लिए सत्र स्थल से संबंधित आशा, आंगनबाड़ी पंचायत सदस्य, जीविका दीदियां आदि के माध्यम से उत्प्रेरित कराकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके लिये प्रखंड स्तर से ड्यू लाभार्थियों को दूरभाष/थोक (बल्क) मैसेज के माध्यम से भी टीकाकरण के लिए अलर्ट किया जाए।
अग्रसर न्यूज
किसी भी परिस्थिति में आधार कार्ड नहीं होने के कारण टीकाकरण से किसी लाभार्थी को वंचित नहीं किया जाय। लाभार्थियों के टीकाकरण को सत्र स्थल पर आन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में क्लस्टर एप्रोच के तहत बनाये जाने वाले बूथों पर कोविड-19 टीकाकरण सत्र के आयोजन को स्थानीय स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों यथा समेकित बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग आदि का सहयोग लिया जाय।
---------------अग्रसर न्यूज---------
कोरोना टीकाकरण



0 Comments