छपरा : छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथविलया फोरलेन चौक के समीप सोमवार की सुबह बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। अधेड़ मेथवलिया गांव निवासी 50 वर्षीय शत्रुघ्न सिंह बताए जाते हैं। घटना के बाद चालक ट्रक को वहीं खड़ा कर फरार हो गया। इधर, अधेड़ की मौत से आक्रोशित लोगों ने मेथवलिया चौक के समीप फोरलेन पर शव रखकर जाम कर दिया।
ओवरलोड बालू लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट आने से साइकिल सवार की सोमवार को मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया । करीब 3 घंटे से सड़क को जाम कर रहा। घटना मेथवलिया फोर लाइन की है।लोगों का आरोप था कि परिवहन कर्मियों द्वारा पीछा किए जाने के कारण ट्रक चालक भाग रहा था और इसी क्रम में उसने साइकिल सवार को रौंद दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेथवलिया गांव निवासी 50 वर्षीय शत्रुघ्न सिंह सुबह में डीलर के यहां से सरकारी अनाज लेकर साइकिल से आ रहे थे। इसी दौरान मेथवलिया चौके के पास गड़खा की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक करीब सौ मीटर तक शव को घसीटते रहा। इसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इससे स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए। बालू लदे ट्रक व हाइवा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सड़क जाम कर आक्रोश जताने लगे।
हालांकि पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मृतक की पहचान मेथवलिया गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के रूप में की गई। लोगों का आरोप है कि बालू बंदी के बावजूद फोरलेन सड़क से प्रतिदिन बालू के सैकड़ों वाहन गुजरते हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती बल्कि वसूली कर शांत हो जाती है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया । तव लोग शांत हुए।तथा शव को पोस्टमार्टम में जाने दिए।
-------Agrasar News-------



0 Comments