मढ़ौरा,सारण । थाना क्षेत्र के शिल्हौड़ी में मारपीट, सड़क जाम के दौरान पुलिस से मारपीट और दुव्यावहार को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । सअनि लालबाबू पंडित ने दर्ज प्राथमिकी में अर्जुन कुमार, कर्ण कुमार, पप्पु कुमार, बिरेन्द्र सिंह, डा. जितेन्द्र कुमार सहित 10-15 को आरोपित किया है । अपने प्राथमिकी में कहा है कि जब वह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो दोनों पक्ष अपने समर्थको के साथ बीच सड़क पर मारपीट कर रहे थे । जब वे स्थानीय लोगों के साथ बीच बचाव का प्रयास किए तो वे काफी उग्र हो गए । उनके और पुलिस बल पर हमला लरने पर उतारु हो गए । इस घटना में शामिल शिल्हौड़ी निवासी अर्जुन कुमार सिंह और हथिसार निवासी पप्पू कुमार को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया ।
एक पक्ष से भी दर्ज हुई प्राथमिकी
मारपीट में शामिल एक पक्ष से हथिसार गौरा निवासी प्प्पू कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में पार्वती देवी, इन्द्रजीत सिंह की पत्नी, शंकर प्रसाद, अर्जुन कुमार को आरोपित किया है । प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने नीजी जमीन में घास को जलाने की दवा का छिवकाव कर रहा था । तभी पार्वती देवी, इन्द्रजीत सिंह की पत्नी अपने मरई में आग लगा कर भाग रही थी । वह जब हल्ला करते रोड पर आया तो शंकर प्रसाद, अर्जुन कुमार व अन्य ने उसे पकड़ लिया और आग लगाने का झूठा आरोप लगाकर उसे बुरी तरह से मारने लगे ।
अन्य खबरे:
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस
सांप के साथ दोस्ती करना पर गया भारी, जान गवा कर चुकानी पड़ी कीमत
गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, मचा कोहराम
स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
दो लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
बीएसएफ जवान की हजारीबाग में हार्टअटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत

0 Comments