Ad Code

Responsive Advertisement

मधुमक्खियों के काटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, चार ज़ख्मी, इलाके में छाया मातम

 

News24Bihar:

गिरिडीह/ गावां (झारखंड) : गावां थाना क्षेत्र के निमाडीह पंचायत के बग़जन्त गांव में मधुमखियों के काटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार बग़जन्त निवासी नारायण भुला के दोनों पुत्र परिवार संग जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान अचानक मधुमखियों के झुंड ने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। उसके बाद सभी ने भागकर किसी तरह नदी में कूदकर अपनी जान बचाई। परन्तु उक्त दोनों मासूम बच्चों को मधुमक्खियों ने काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बाद में परिजन घायल बच्चों को घर पर घरेलू उपचार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच देर रात एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं दूसरे बच्चे को बुधवार को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मृतकों में नारायण भुला के 12 वर्षीय पुत्र उत्तम भुला एवं 10 वर्षीय पुत्र गौतम भुला शामिल है। इसके अलावा मलवा देवी, सोनी कुमारी, करिश्मा कुमारी और अर्जुन भुला गंभीर रूप से घायल हैं।

Post a Comment

0 Comments