Ad Code

Responsive Advertisement

पंपकर्मी ने मारपीट कर रुपये छीनने का लगाया आरोप

 

News24Bihar:

इसुआपुर, सारण : स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरसौली गांव स्थित एसआर पेट्रोल पंप के एक स्टाफ को मारपीट कर रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है। ड्राइवर पशुपति राय ने इस संबंध में इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप है कि वह पिकअप टैंकर से विभिन्न प्लांट वह जगहों पर पेट्रोलियम की सप्लाई करते हैं। इसी बीच तेल बेच कर वे इसुआपुर स्थित पेट्रोल पंप पर आ रहे थे कि सढ़वारा बाजार पर नशे में धुत थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव के रंजीत राय ने उन्हें रोककर मारा पीटा। वहीं बिक्री के एक लाख 67 हजार रुपये छीनकर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी ड्राइवर का इलाज कराया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इसुआपुर पुलिस ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 81 लीटर स्प्रिट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के भीम कुमार राय, लौवां गांव के छोटू कुमार प्रसाद तथा तरैया थाना के महुली गांव के प्रियांशु कुमार सहनी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments