Ad Code

Responsive Advertisement

अस्पताल का हाल -पहले निरिक्षण में ही एसडीओ ने अस्पताल से दलालों को बाहर करने का दिया निर्देश


News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण । 
नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी सरकारी अस्पताल से जुड़ी एक शिकायत के आलोक में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का निरिक्षण किया था । पहले निरिक्षण के दौरान ही एसडीओ ने अस्पताल में दलालों के जमवारा को लेकर सख्त हिदायद दे दी । कहा की उन्हे अस्पताल में बाहरी और दलाल के जमा रहने की शिकायत मिल चूकी है, अस्पताल प्रबंधन इसे गंभीरता से ले और ऐसी स्थिति पर कड़ाई से लगाम लगाए । अगर दलाल लोगों का अस्पताल परिसर में प्रवेश होता है तो अस्पताल कार्रवाई करे । इस तरह की शिकायत बनी रही तो अस्पताल पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बता दे की रेफरल अस्पताल के भीतर से बाहर तक दलाल लोगों का जमवारा बना रहना एक बड़ी समस्या है । ऐसे दलाल प्रायः ओपीडी के आस पास सक्रिय रहते है। इनका काम ओपीडी के चिकित्सक से मिलीभगत करके रोगी का बिना आवश्यकता का भी पैथोलॉजी जांच लिखवाना और उसे निजी जांच घर तक पहुंचाना होता है । बाद में ये लोग बिना किसी तरह का जांच किए प्रिंटेड कागज पर फर्जी रिपोर्ट भर कर दे देते है और अवैध कमाई करते है । दलाल सरकारी अस्पताल में भर्ती रोगी को निजी क्लीनिक में भर्ती कराने में भी सक्रिय होते है और कमीशन का खेल करते है ।  इसी तरह की एक शिकायत एसडीओ को भी पहले से मिल चूकी थी ।

Post a Comment

0 Comments