Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया के प्रवासी मजदूर की असम में मौत, शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

 

छठ पूजा में मुकेश के आने की आस लिए बैठे थे परिजन, शव देख चीत्कार मारकर रोने लगे परिजन

◆मृतक के परिजनों से मिले तरैया विधायक, दिया सान्त्वना

तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी एक प्रवासी मजदूर की असम में मौत हो गई हैं। मंगलवार की देर रात मृतक का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक पोखरेड़ा गांव निवासी नगीना महतो का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार महतो बताया जाता है, जो कि अपने परिवार के सदस्यों के जीवनयापन के लिए असम के लखीमपुर में रहकर एक राशन गोदाम में (पलदारी) का काम करता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राशन भरा एक ट्रक आगे पीछे किए जाने के दौरान ट्रक की चपेट में आकर वह बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 



मौत के बाद स्थानीय पुलिस का द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर वहां मौजूद उसके नजदीकी रिश्तेदारों को सौंप दिया गया जो शव लेकर गांव पहुंचे। मृतक का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी बबिता देवी दहाड़े मारकर और छाती पीट-पीट कर रोने लगी। वहीं मृतक के 10 वर्षीय पुत्र करण कुमार एवं 8 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के मासूम क्रंदन को देखकर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। इधर घटना की सूचना पाकर देर रात्रि स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह मौके पर पहुंचे एवं शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाते हुए उन्हें अपने निजी कोष से कुछ आर्थिक मदद किया साथ ही सरकारी विभागों से मिलने वाली सहायता के लिए प्राथमिकता से पहल करने का आश्वासन दिया। घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

पांच करोड़ों की लागत से बनने वाले चार ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

घर मे लगी भीषण आग। लाखो की सम्पति जल कर हुई राख।

तरैया की बेटी नेहा गुप्ता के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनने पर बधाईयों का लगा ताता


जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट


तरैया।               पानापुर।          सारण

Post a Comment

0 Comments