तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में अपने ननिहाल में रह रही एक युवती की हत्या कर उसके शव को चंवर में गड्ढा खोदकर दफनाने के मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही इस घटना में संलिप्त एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी भटौरा गांव निवासी स्व. सुदर्शन महतो का पुत्र रामायण महतो है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भटौरा गांव निवासी सुखारी महतो अपने भाई व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी भगिनी की हत्या कर शव को चंवर में गड्ढा खोदकर दफना दिया है। सूचना सत्यापन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर शव की पहचान खुशबू कुमारी के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं पुलिस इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
तरैया के प्रवासी मजदूर की असम में मौत, शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम
युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद
पांच करोड़ों की लागत से बनने वाले चार ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास
घर मे लगी भीषण आग। लाखो की सम्पति जल कर हुई राख।
तरैया की बेटी नेहा गुप्ता के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनने पर बधाईयों का लगा ताता
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

0 Comments