◆ प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह की गई आयोजित
तरैया, (सारण): प्रखंड के नेवारी गांव स्थित डॉ राम प्रवेश राय के आवास पर शुक्रवार को प्राथमिक चिकित्सा सहयोग समिति के तत्वाधान में रेफरल अस्पताल तरैया के सेवानिवृत चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रीनाथ प्रसाद का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस दौरान प्राथमिक चिकित्स सहयोग समिति के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित, अध्यक्ष वीरेंद्र गिरि, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ त्रिलोकीनाथ सिंह, डॉ ध्रुव कुमार समेत अन्य सदस्यों ने सेवानिवृत चिकित्सक को फूल-माला व अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया एवं उनके सेवा काल में रेफरल अस्पताल में तरैया क्षेत्र के आम अवाम के लिए किए गए कार्य एवं सहयोग का उल्लेख करते हुए उन्हें संयुक्त रूप से एक प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित आगंतुकों ने सेवानिवृत्त चिकित्सक के कार्यों की प्रशंसा की और उनके कार्यों को गिनाया।
अपनी विदाई समारोह में भावुक हुए सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉक्टर श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि तरैया की जनता से हमेशा उन्हें मान-सम्मान और प्यार मिला है। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान जब भी उन्हें रेफरल अस्पताल तथा क्षेत्र में सहयोग की आवश्यकता पड़ी है तब-तब संस्था के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ उनका साथ दिया है। किसी तरह की परेशानी भी आने पर संस्था के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं अपनी विदाई में भावुक हो गए।
इस दौरान उपस्थित आगंतुकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। मौके पर तरैया सीओं अंकु गुप्ता, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बिहारी शरण, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, संस्था के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित, अध्यक्ष वीरेंद्र गिरि, डॉ रामप्रवेश राय, डॉ वीरेंद्र राय, डॉ हरेंद्र सिंह, राजेश ठाकुर, ओम प्रकाश पंडित, अशोक सिंह, विश्वनाथ राय, शिक्षक सुभाष कुमार दूरदर्शी, अनिल कुमार यादव, अमजिटी के निदेशक मुकेश अभिनदंन, राहुल कुमार, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।



0 Comments