तरैया, (सारण): थाना क्षेत्र के जयथर गांव में सोशल मीडिया पर कुछ उपद्रवियों द्वारा जबरदस्ती मारपीट कर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में तरैया पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थाना कांड संख्या-33/24 दर्ज की गई है। सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जयथर गांव में कुछ उपद्रवियों द्वारा एक युवक को जबरदस्ती मारपीट कर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पिटाई की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर तरैया पुलिस ने संज्ञान लेते हुए द्वारा सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर पांच नामजद व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध तरैया थाने में कांड दर्ज की गई। एवं तत्काल उपद्र में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मसरख थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी विनीत कुमार, रौशन कुमार, प्रीतम कुमार, एवं मसरख गांव निवासी किशलय गुप्ता, तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के धामापरसा गांव निवासी सरफराज आलम को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया है।

0 Comments